Breaking News
RAIPUR CRIME
RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: 47 पौव्वा देशी मदिरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, खमतराई पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Image Ad

RAIPUR CRIME: रायपुर। थाना खमतराई क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करते 47 पौव्वा देशी मदिरा मसाला शराब कुल 08.460 बल्क लीटर शराब के साथ 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

RAIPUR CRIME: थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भनपुरी तिराहा राहुल ठेला के पीछे अवैध रूप से सफेद रंग की बोरी में शराब विक्रय कर रहा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए जगह दबिश देकर आरोपी बलदाऊ वर्मा से टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे सफेद रंग बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में 47पौव्वा देशी मदिरा मसाला शराब रखा होना पाया गया।

RAIPUR CRIME: शराब रखने के संबंध में आरोपी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

RAIPUR CRIME: जिस पर आरोपी बलदाऊ वर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 8.460 बल्क लीटर देशी मसाला मदिरा कीमती 5170/- रुपए एवं बिक्री रकम 350/- रुपए कुल जुमला 5520 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 797/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

RAIPUR CRIME:गिरफ्तार आरोपी

बलदाऊ वर्मा पिता स्वर्गीय श्यामलाल वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी रानी खोलपारा मनोज किराना दुकान के पास रावांभाटा थाना खमतराई जिला रायपुर

Join Whatsapp Group