
अविनाश चंद्रवंशी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए रेलवे स्टेशन में चेकिंग की जा रही है। वही चेकिंग के दौरान जीआरपी एंटी क्राइम टीम को बड़ी सफलता मिली है और इस दौरान एक महिला समेत दो तस्करो को पकड़ा है। तस्करो के पास से 28 किलो गांजा जप्त किया गया है। तस्करों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे।
READ MORE : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : शिवनाथ नदी में कूदकर युवक ने की खुदखुशी, सड़क किनारे बुलेट खड़ी की और फिर …
रेलवे पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश के बाद अवैध शराब गाँजा तस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाने करवाई की जा रही है। वहीँ राजधानी के रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दो तस्कर जीआरपी एंटी क्राइम के हत्थे चढ़े हैं। जानकारी के मुताबिक, प्लेटफ़ार्म न. 02 में खड़ी ट्रेन समता एक्स.के A/1 कोच के पास शिशुपाल सिंह मुरैना निवासी को पकड़ा गया जिसके पास से एक साइड बैग में 08 किलो गाँजा बरामद किया गया। वही दूसरे मामले में एक महिला भूमिसुता के पास दो ट्रॉली बैग को जप्त किया गया जिसके अंदर 21 किलो गांजा जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जी.आर.पी.थाना रायपुर में NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।