Jawan Movie Review in Hindi: बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है शाहरुख खान की जवान मूवी। जन्माष्टमी के मौके पर 7 सितंबर 2023 को लांच हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस में पहले ही दिन तबाही मचा रखी है। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने के लिए तैयार है। रिलीज होते ही jawan movie ने बॉक्स आफिस में गदर मचा दिया है।
Jawan Movie Review: पहले ही दिन जवान मूवी के कलेक्शन 100 करोड रुपए के पार जा सकता है। बता दें कि पठान फिल्म हिट होने के बाद शाहरूख की इस मूवी का रिलीज होने के पहले से ही जबरदस्त क्रेज बना हुआ था। वहीं अब रिलीज होने के बाद मूवी अपना जलवा दिखा रही है।
Jawan Movie Review: कैसा रहा जवान का परफॉर्मेंस
Jawan Movie Review: शुरूआती जानकारी के मुताबिक, जवान मूवी ने पहले ही दिन 35 करोड रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली थी और अब इसके बाद मूवी कई बड़ी फिल्मों को टक्कर देने के लिए तैयार है।
Jawan Movie Review: कई बड़े शहरों में इस मूवी का पहला शो सुबह 5:00 बजे रखा गया था। मूवी को देखने के बाद जो भी व्यक्ति थिएटर के बाहर निकले उनसे सवाल पूछा गया तो कई लोगों ने बताया कि यह मूवी ब्लॉकबस्टर है। तो कईयों ने कहा कि SRK की यह मूवी बहुत ही बड़ी हिट साबित होगी। दर्शकों की बात करें तो सोशल मीडिया पर लगातार इस मूवी पर कमेंट करते दिख रहे हैं। कोई इस मूवी को ब्लॉकबस्टर तो कोई इस मूवी को सुपरहिट कहता दिख रहा है कोई कह रहा है।
Jawan Movie Review: फिल्म देखकर थियेटर से बाहर निकले लोगों का कहना है कि यह मूवी शाहरूख की एक और मास्टरपीस है। वहीं कुछ लोगों ने ट्वीट कर बताया कि लोग शाहरुख खान को देखने के लिए पागल है, तभी तो इतनी सुबह से मूवी देखने पहुंच गए हैं।
Jawan Movie Review: एक और यूज़र ने बताया कि यह मूवी SRK की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सबसे टॉप में होगी। वहीं कई लोग इस मूवी को पैसा वसूल भी कह रहे हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा जैसे बड़े सितारों ने अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है। वहीं बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इसमें कैमियो रोल निभाती दिखी है।
Jawan Movie Review: फिल्म के चल रहे 7 शो
Jawan Movie Review: शाहरुख खान के चाहने वाले इतने ज्यादा हैं कि सिनेमाघर के बाहर लोगों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से कहीं टॉकीज में शो सुबह 5:00 बजे रखा गया है। तो कहीं शो रात में 2:15 पर रखा गया है।
Jawan Movie Review: जानिए कैसी है फिल्म ?
Jawan Movie Review: इस फिल्म की बात करें तो इसका पहला हाफ लोगों को बांधकर रखा है। वहीं इंटरवल के बाद का दूसरा हाफ अंजाम तक पहुंचा दिखेगा। फिल्म में शाहरूख खान के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।