
राकेश भारती/बलरामपुर। CG NEWS: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के मार्गदर्शन में एवं सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर के नेतृत्व में आज गुरुवार को युवा कांग्रेस के द्वारा पदयात्रा कर भारत जोड़ो पदयात्रा का पहली वर्षगाँठ मनाया गया। विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर द्वारा इस विषय में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की हमारे नेता राहुल गांधी आज ही के दिन कन्याकुमारी से ऐतिहासिक पदयात्रा शुभारम्भ कर 4081 किलोमीटर चलकर काश्मीर में समापन किये , जो आज तक किसी राजनेताओं के द्वारा इतनी लंबी पद यात्रा नही की गई.
CG NEWS: यह यात्रा 12 राज्य 2 केंद्र शासित प्रदेश 75 जिला और 78 लोकसभा क्षेत्रों की 136 दिन की यात्रा में लोगो के मन मे एक अलग सी छाप छोड़ी है लाखो लोग प्रेम और एकता के प्रति राहुल गांधी की भक्ति धर्म-समुदाय जाति आदि की परवाह किये बिना हर भारतीय को एकजुट करने की अटूट भावना से मंत्रमुग्ध थे.
CG NEWS: आज हमारे युवा कांग्रेस के साथियों के साथ हम सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता कुसमी ब्लाक के ग्राम निलकंठपुर से लवकशपुर तक पद यात्रा किये, जिसमे प्रमुख रूप से राजदेव राम,अमृत कुमार,हरिविनाय, रंजीत एक्का,गौतम कुमार, सिद्धार्थ, अमित कुमार,जयप्रकाश कुजुर,सुरेश,ओमप्रकाश,छोटु राम,विनीत कुमार,राजकुमार,सहित काफी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.