
राकेश भारती/बलरामपुर। CG NEWS: एनआईएम ए एस का मिशन हर शिखर तिरंगा जो की आज़ादी के अमृत महोत्सव एवम भारत को मिली G20 की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में भारत के सभी राज्यो की सबसे ऊँची चोटियों पर तिरंगा फहराने की एक मुहिम कर्नल रणवीर सिंह जामवाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
CG NEWS: जिसके तहत आज 06 सितंबर 2023 को मिशन हर शिखर तिरंगा टीम द्वारा बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत इदरी पाठ छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी गौरलाटा पर तिरंगा फरहाया गया । इसके साथ ही इस टीम द्वारा 24 राज्यों की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा लिया गया है इनमे सातों पूर्वोत्तर राज्य, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,गोवा, कर्नाटका, तमिलनाडु, केरला , तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश एवम उड़ीसा शामिल हैं। ये अद्भुत मिशन सभी 28 राज्यों के सबसे ऊंचे शिखर पर तिरंगा फहराने के बाद संपूर्ण हो जाएगा।

CG NEWS: कर्नल रणवीर सिंह जामवाल जो कि अभी राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान (NIMAS) में मुख्य निदेशक है इनके द्वारा माउंट एवरेस्ट 3 बार,एवम विश्व के सातो महाद्वीपों के शिखर पर तिरंगा फहराया गया है, साथ ही इनके द्वारा 50 से ज्यादा पर्वतारोहण अभियानों को अंजाम दिया गया है । जिसके लिए साहसिक कार्यों के लिए इन्हें भारत सरकार ने सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से दो बार एवम तेनजिन नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से भी सम्मानित किया है।

CG NEWS: आज इस टीम के 09 सदस्यों के अलावा इस मिशन में 50 से ज्यादा छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों ने भी गौरलाटा चोटी पर तिरंगा फरहाने में भाग लिया। छत्तीसगढ़ के इस मिशन को सुचारू रूप से सफल बनाने में कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चेतन साहू , जनपद पंचायत कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक पांडेय , कुसमी तहसीलदार मनोज पैकरा सहित सी आर पी एफ एवम स्थानीय पुलिस का काफी सराहनीय योगदान रहा , जिसके तहत इस पूरी टीम की रक्षा के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में टीम के साथ सुरक्षा में हमेशा तैनात रहे।