
पी राघव/राजनांदगाँव। CG NEWS: ग्राम घुमका में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर में राम नाम सप्ताह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य दिलीप कुमार पटेल एवं समाजसेवी जय कुमार वर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण के पूजा अर्चना कर 24 घंटे के लिये रामनाम सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

CG NEWS: इस दौरान समिति के सदस्य विजय कुमार वर्मा अध्यक्ष नूनकरण वर्मा सदाबृज वर्मा समाजसेवी बी.एल श्रीवास खेमलाल देवांगन राजेंद्र वर्मा एवम आचार्य भागवताचार्य पंडित गणपत दूबे जी महाराज ने पूजन स्थापना किया एवम आशीर्वाद प्रदान कर ग्राम की खुशहाली की कामना बांके बिहारी जी से प्रार्थना किया।
