
Bharose Ka Sammelan रायपुर। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा में 8 सितम्बर 2023 को भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कुमारी शैलजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।
Bharose Ka Sammelan इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत, सांसद बस्तर दीपक बैज तथा मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, गुरू रूद्र कुमार, डॉ. शिवकुमार डहरिया, कवासी लखमा समेत कई नेता उपस्थित रहेंगे। बता दें कि पिछली बार जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा में 13 अगस्त को भरोसे का सम्मलेन का आयोजन हुआ था। इस अवसर पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
READ MORE : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : कांग्रेस नेता के होटल में छापा, देर रात पहुंची टीम … कई पेटी अवैध शराब जब्त
Bharose Ka Sammelan इस भरोसे का सम्मलेन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के नाम पर जांजगीर-चांपा का मेडिकल कॉलेज करने का ऐलान किया था। वहीँ 467.33 करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ और 627 निवेशकों को चिटफंड की 44 लाख 56 हजार रुपए की वापसी भी कराई गई।