Breaking News
Image Ad

200 crores: गरीब मजदूर के खाते में अचानक आ गए 200 करोड़ रुपए, पुलिस पहुंच गई घर, जानिए फिर क्या हुआ!

Image Ad

200 crores:अगर किसी के बैंक अकाउंट में अचानक करोड़ों रूपए आ जाएं तो क्या होगा। कहने ये बात भले ही मजाक लगे, लेकिन ये बिल्कुल सच्ची घटना है। दरअसल, एक गरीब मजदूर के खाते में 200 करोड रुपए आए, जिससे उसके घर में डर का माहौल बना हुआ है। दूसरी ओर मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मजदूर के घर में आ धमकी।

200 crores: इतने पैसों की खबर सुनकर एक तरफ लोगों के चेहरों पर खुशी दिखाई देती है, वहीं दूसरी तरफ विक्रम और एसका परिवार डरा सहमा और घबराया हुआ है। बता दें कि विक्रम वही शख्स है, जिसके खाते में अचानक 200 करोड़ रुपए आ गए और वह रातों रात सुर्खियों में आ गया।

200 crores: यह पूरा मामला हरियाणा के चरखी दादरी गांव का है, जहां रहने वाले आठवीं पास मजदूर विक्रम के घर 2 दिन पहले पुलिस पहुंची। विक्रम के घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी मदद करने की बजाय उन्हें डराया और धमकाया। जबकि इस मामले में विक्रय या उसके परिजनों की कोई गलती ही नहीं है। क्योंकि विक्रम को तो पता भी नहीं है यह पैसा कहां से आया। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

200 crores:फिलहाल पुलिस विक्रम से और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। चूंकि मामला 200 करोड रुपए का है तो पुलिस एक जांच कमेटी बनाकर पहले बैंक के अकाउंट की जांच करवाएगी इसके बाद अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी।

200 crores: पुलिस ने बढ़ा दी सुरक्षा

200 crores: आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के एक गांव में रहने वाले विक्रम, जो कि मजदूरी करते हैं और उनके यस बैंक अकाउंट में अचानक से 200 करोड रुपए क्रेडिट होने की खबर सामने आने के बाद घर वाले डर के साए में जी रहे हैं। घर वालों ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

200 crores: परिजनों ने लगाया पुलिस बल पर आरोप

200 crores: आप सभी को बता दें कि विक्रम के परिवार वालों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस बल उनकी मदद करने की बजाय उनको डरा और धमका रही है। जबकि उनकी कोई गलती नहीं है। पुलिस ने दो दिन पहले आकर विक्रम को अचानक से बताया कि तुम्हारे अकाउंट में 200 करोड रुपए कहां से आए। यह बात सुनकर परिवार वाले एकदम से चौंक गए।

200 crores: परिवार वालों ने बताया कि विक्रम कुछ महीने पहले एक कंपनी में बतौर मजदूर काम करने गया था जहां पर उसे अकाउंट खुलवाने के लिए उसके आवश्यक दस्तावेज लिए गए थे। विक्रम एक्सप्रेस 20 नामक एक कंपनी में विक्रम ने करीब 17 दिन काम किया और इसके बाद उसको वहां से निकाल दिया गया। उसको निकालने का रीजन यह बताया गया कि उसका अकाउंट फ्रीज हो गया है।

200 crores: विक्रम को अकाउंट ओपन ना होने का कारण बताते हुए नौकरी से निकाल दिया गया। अब विक्रम का आरोप है कि उसके डॉक्यूमेंट लेकर उसको फ्रॉड अकाउंट खुलवाने का काम तो नहीं किया गया।

Join Whatsapp Group