Sahara India Refund: सहारा इंडिया कंपनी में निवेश करने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। सालों से कंपनी में फंसे अपने पैसों के रिफंड की राह देख रहे निवेशकों का इंतजार खत्म होने वाला है। अगर आपका भी पैसा सहारा में फंसा है तो ये खबर अंत तक जरूर पढ़ें।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए सहारा इंडिया कंपनी को निवेशकों का पैसा वापस करने का निर्देश जारी किया है। अगर आपने भी सहारा इंडिया में अपने मेहनत से कमाई हुई रकम जमा कराई है तो ये खबर आपको ध्यान से पढ़ना चाहिए।
Sahara India Refund: आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद सेबी के पास सहारा इंडिया के जब्त 24 हजार करोड़ रुपये में से 5000 करोड़ रुपये निवेशकों को लौटाए जाएंगे। इस संबंध में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाल ही मे सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है।सुप्रीम कोर्ट के इस महत्वपूर्ण फैसले से उन निवेशकों को बड़ी राहत मिली है, जिनका पैसा कई सालों से फंसा हुआ था। कोर्ट के इस फैसले से करीब एक करोड़ निवेशकों को फायदा मिल सकता है।
Sahara India Refund: केंद्र सरकार ने कहा है कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को उनका पैसा 9 माह में लौटाया जाएगा। सरकार का ये बयान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 5,000 करोड़ रुपये की राशि को सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय पंजीयक को स्थानांतरित किया जाए।
Sahara India Refund: कब मिलेगा सहारा से पैसा ?
Sahara India Refund: सहारा समूह में देश के लाखों निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई लगाई थी, लेकिन उनका पैसा सालों से फंसा हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ सप्ताह पहले कहा था कि सहारा के निवेशकों का पैसा ब्याज सहित लौटाने की प्रक्रिया तीन-चार महीने में शुरू हो जाएगी। शाह ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह की सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा लौटाने का आदेश जारी किया है।
Sahara India Refund: केंद्र सरकार ने की थी अपील
दरअसल, अगस्त 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप की दो कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन (SIRECL) और सहारा हाउसिंग इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (SHICL) को निवेशकों का पैसा लौटाने का निर्देश देने के बाद एस्क्रो अकाउंट खोले गए थे। इसके तहत सेबी के पास कंपनी के 24 हजार करोड़ रुपये जमा है। केंद्र सरकार ने उसी खाते में जमा पैसों को निवेशकों को लौटाने की सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
Sahara India Refund: जज की निगरानी में वापस होगा पैसा
Sahara India Refund: अपने आदेश में न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार की पीठ ने कहा कि सहारा समूह की सहकारी समितियों द्वारा ठगे गए जमाकर्ताओं के बीच इस राशि का वितरण किया जाना चाहिए। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी शीर्ष अदालत के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी करेंगे।
Sahara India Refund: SAHARA से क्लेम लेने के लिए क्या करें…
अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया कंपनी में फंसा है तो इसे वापस पाने के लिए आपको सेबी या कंज्यूमर हेल्पलाइन से मदद लेनी पड़ेगी।इसके लिए आपको परेशान होने और कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही शिकायत दर्ज करा सकते हैं और सेबी से क्लेम कर सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सेबी से हेल्प लेने के लिए आपको उसके टोल फ्री नंबर 18002667575 या 1800227575 पर सुबह 9 बजे से शाम छह 6 बजे के बीच कॉल कर अपनी दिक्कतें बतानी होगी।इसके अलावा अगर आप सहारा से रिफंड लेने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।
- सबसे पहले आपको कंज्यूमर हेल्पलाइन की वेबसाइट https://consumerhelpline.gov.in/ पर जाना होगा।
- फिर यहां पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
- इसके बाद आपको अपने यूजर आईडी से लॉगिन करें।
- लॉगिन होने के बाद अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करें।
- अब आपकी शिकायत दर्ज हो गई और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
- यह रजिस्ट्रेशन नंबर आपको ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद जल्दी ही आपकी शिकायत का निवारण कर दिया जाएगा।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- सहारा इंडिया में मिला कूपन कोड
- सहारा इंडिया में मिला रसीद
- सहारा इंडिया में मिला सर्टिफिकेट