Breaking News
Image Ad
Reliance Jio offers
Reliance Jio offers

Reliance Jio offers: Jio के ग्राहक खुशी से उछल पड़ेंगे, कंपनी दे रही फ्री डाटा, सिर्फ इस तारीख तक उठा लें फायदा !

Image Ad

Reliance Jio offers: अगर आप रिलायंस Jio कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, Reliance Jio 7th Anniversary पर जिओ ने कुछ रिचार्ज प्लांस पर एक्स्ट्रा फ्री डाटा देने ऐलान किया है। बता दें कि देश का नंबर वन मोबाइल नेटवर्क जिओ की 5 सितंबर 2023 को सातवीं एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर जिओ ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसे सुनकर सारे ही यूजर्स खुश हो जाएंगे।जो भी यूजर्स Jio कंपनी के इन तीन Reliance Jio plans को लेते हैं तो उनको फ्री एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। इसका उन्हें कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

Reliance Jio offers:तो यदि आप भी है जिओ यूजर तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। तो आईए जानते हैं इस प्लान के बारे में सारी डिटेल।जिओ के 299 रुपए के रिचार्ज प्लान को लेने पर 28 दिन वैलिडिटी के साथ 2GB प्रतिदिन डाटा मिलता है। अब कंपनी इस प्लान के साथ 7gb अतिरिक्त डेटा दे रही है। ये डाटा आपके माय जिओ अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस प्लान में आपको 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे।

Reliance Jio offers:749 रुपए के रिचार्ज प्लान लेने पर आपको 90 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी इसमें आपको प्रतिदिन 2GB डाटा तो मिलेगा ही साथ ही 14gb अतिरिक्त डाटा आपके माय जिओ अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। वहीं 100 एसएमएस पर डे भी दिए जाएंगे। यदि आप 2999 का रिचार्ज प्लान लेते हैं तो इस पर आपको जिओ 365 दिन की वैलिडिटी देता है। और इस पर आपको प्रतिदिन दैनिक हाई स्पीड डाटा के अतिरिक्त 21gb अतिरिक्त डेटा आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Reliance Jio offers:कब तक मिलेगा इस रिचार्ज प्लान का फायदा

Reliance Jio offers:आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि जिओ ने इन रिचार्ज प्लान पर ऑफर आज ही से शुरू किया है। यह ऑफर 30 सितंबर 2023 तक ही वैलिड रहेगा।तो यदि आप इस रिचार्ज प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो 30 सितंबर के पहले ही रिचार्ज कर लें। वरना कहीं आप भी ना चुक जाए इस रिचार्ज प्लान का फायदा उठाना।

Reliance Jio offers:ऐसे मिलेगा फ्री डाटा

Reliance Jio offers:खास बात यह है कि यह अतिरिक्त डेटा आपके सीधे माय जिओ अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। आपको अपने माय जिओ अकाउंट में जाकर इसे रिडीम करना होगा। यह ऑफर केवल जिओ यूजर्स को ही प्राप्त होगा। वहीं इस ऑफर को आप केवल इन तीन रिचार्ज प्लांस पर ही रिडीम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त और कोई रिचार्ज प्लान पर आप ऑफर रिडीम नहीं कर सकते।

Join Whatsapp Group