
महेश कुमार साहू/रायपुर। RAIPUR NEWS: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा, पाटन के लगभग सवा पांच करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। बघेल ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हाईटेक नर्सरी तथा ढ़ाई करोड़ रूपये की लागत से निर्मित टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला का लोकार्पण भी किया।
RAIPUR NEWS: उन्होंने यहां 2 करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित बीज भंडार गृह तथा कृषक विश्राम गृह का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कृषि महाविद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन भी किया। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता ताम्रध्वज साहू, मंत्री कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रविन्द्र चौबे, मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, पशुधन विभाग, मछली पालन, जल संसाधन, आयाकट, स्कूल शिक्षा, सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल तथा निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा मौजूद थे।

RAIPUR NEWS: बघेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित वृहद शिक्षक सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान भी किया। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों, राज्य शासन के कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभागों द्वारा लगाइ गई विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। इस प्रदर्शनी में कृषि विश्वविद्यालय तथा विभिन्न विभागों द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं एवं गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर रामबाई सिन्हा, अध्यक्ष, जनपद पंचायत, पाटन, अशोक साहू, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, दुर्ग, दुर्गा कमलेश नेताम, सभापति, जिला पंचायत, दुर्ग, देवेन्द्र चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत, पाटन, दुर्ग, श्री शंकर बघेल, सदस्य बीज निगम, कौशल चन्द्राकर, सदस्य, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, अश्वनी साहू, अध्यक्ष, कृषि उपज मण्डी, दुर्ग, कविता साहू, जनपद सदस्य, पाटन विजय जैन, सरपंच, ग्राम पंचायत, मर्रा भी उपस्थित थे।
RAIPUR NEWS: आपको बता दे कि, है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत ग्राम मर्रा तहसील पाटन जिला दुर्ग में अगस्त 2019 को कृषि महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। इस महाविद्यालय में चार वर्षीय बी.एस.सी. कृषि पाठ्यक्रम संचालित है, जहां प्रति वर्ष 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। वर्तमान में इस महाविद्यालय में 168 छात्र अध्ययनरत हैं। लगभग 80 एकड़ के परिसर में 3730 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में दो मंजिले महाविद्यालय भवन का निर्माण किया गया है। महाविद्यालय परिसर में स्थापित हाईटेक नर्सरी में आम, नीबू, अमरूद, पपीता, चीकू, अनार, सीताफल आदि फलदार पौधें एवं सब्जियों के पौधे तैयार कर उनका वितरण किसानों को किया जाएगा।
RAIPUR NEWS: इसी प्रकार महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला में केला, गन्ना, बांस, डेंड्रोनियम एवं गुलाब के टिश्यू कल्चर पौधों का उत्पादन कर उन्हें किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि महाविद्यालय परिसर में तीन खाद गोदामों का निर्माण भी किया गया है। लोकार्पण समारोह में कृषि महाविद्यालय मर्रा के अधिष्ठाता डॉ. ओ.पी. परगनिहा, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं वैज्ञानिकगण तथा बड़ी संख्या में कृषक तथा शालेय शिक्षक उपस्थित थे।