iPhone: चीन ने अपने सरकारी अधिकारियों के लिए एक ऐसा फरमान जारी किया है, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है। चीन सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए सरकारी अधिकारियों को काम के लिए iPhone और अन्य विदेशी ब्रांड की डिवाइस का उपयोग नहीं करने या उन्हें दफ्तर में नहीं लाने की बात कही है।
iPhone: वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। यह चीन की सीमाओं के बाहर संवेदनशील जानकारी के प्रवाह को कथित तौर पर सीमित करने की कोशिशों के तहत शी जिनपिंग के नेतृत्व वाले शासन का नया कदम है। बता दें चीन एप्पल के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और कंपनी के कुल राजस्व में इसकी हिस्सेदारी 19 फीसदी है। रॉयटर्स के मुताबिक वॉल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्ट में Apple (AAPL.O) के अलावा अन्य फ़ोन निर्माताओं का नाम नहीं लिया गया।
iPhone: यह प्रतिबंध अगले सप्ताह होने वाले Apple कार्यक्रम से पहले लगाया गया है, जिसके बारे में विश्लेषकों का मानना है कि यह iPhones की एक नई सीरीज लॉन्च करने के बारे में होगा। इस घोषणा की वजह से चीन-अमेरिका तनाव बढ़ने के कारण चीन में काम करने वाली विदेशी कंपनियों के बीच चिंता पैदा हो सकती है।