Dahi Handi festival in raipur: रायपुर। लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता हैं। वहीं रायपुर में 8 सितंबर को संयोजक बसंत अग्रवाल की अगुवाई में दही हांडी लूट स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. बीते कई सालों से राजधानी रायपुर के दही हांडी मैदान गुढ़ियारी में इसका आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर राजधानी में तैयारियां अंतिम चरण पर है। वहीं तैयारी को लेकर आज संयोजक बसंत अग्रवाल ने प्रेसवार्ता ली.
Dahi Handi festival in raipur: उन्होंने कहा कि रायपुर के दही हांडी मैदान में होने वाले इस आयोजन में कई राज्यों से भी टोलियां आने वाली हैं। खास बात यह है कि इस साल के आयोजन में छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को बिखेरने वाली कलाकार आरू साहू का रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया है। वहीं ओडिशा का फेमस घंटा बाजा आकर्षण का केंद्र होगा। जिसमें कई लोग एक साथ बाजा बजाते नजर आएंगे।
Dahi Handi festival in raipur: 5 लाख 51 हजार रुपये इनामी राशि
Dahi Handi festival in raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 8 सितंबर को दही हांडी लूट का आयोजन होगा. गुढ़ियारी स्थित दही लूट स्पर्धा में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों से टोली पहुंचने वाली है. हर वर्ष यहां 6 पिरामिड में दही हांडी बांधी जाती थी, लेकिन इस वर्ष 7 पिरामिड के हिसाब से दही हांडी बांधी जाएगी.।
Dahi Handi festival in raipur: इस बार यह आयोजन ऐतिहासिक होने वाला है, यहां प्रदेशभर की टोलियां स्पर्धा में हिस्सा लेने पहुंचेंगी. विजेता टीम को 5 लाख 51 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. गोविंदा टोली इस स्पर्धा में भाग लेने हेमेंद्र साहू के मोबाइल नंबर 99268 54455, निवेश शर्मा के मोबाइल नंबर 93291 33333 पर संपर्क कर सकते हैं।

Dahi Handi festival in raipur: छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर की पावन भूमि गुढ़ियारी में प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट विशेष सहयोग से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर दिनांक 08 सितंबर 2023, दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे से दही-हांड़ी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Dahi Handi festival in raipur: संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि अभी तक लगभग स्थानीय रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव की 26 टोलियों समेत महिला टोलियों ने भी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के इंदौर तथा जबलपुर से भी गोविंदा टोलियों ने अपना नाम समिति के पास दर्ज करा दिया है। यह उत्सव प्रतियोगिता पुर्णत: नि:शुल्क हैं। इस विशाल दही-हांडी उत्सव प्रतियोगिता का लगातार यह 13वां वर्ष है।
