
CM lost his memory : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के सीएम भूल गए थे कि मुख्यमंत्री के साथ साथ गृह विभाग भी उन्ही के पास है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. जो आज हुआ। दरअसल पटना में आयोजित जनता दरबार में मुखयमंत्री नितीश कुमार आम लोगों की समस्याएं सुन रहे थे.तभी एक शख्स ने गृहमंत्री के विभाग से संबधित समस्याएं बताने लगे. तब मुखयमंत्री भूल गए कि वो खुद ही गृहमंत्री हैं. और बार-बार बोलने लगे. गृहमंत्री को फ़ोन लगाओ।
CM lost his memory : मुख्यमंत्री के आदेश पर अधिकारी हैरान थे कि गृहमंत्री को कैसे फोन लगाएं जब गृह मंत्री ही मुख्यमंत्री है अधिकारी भी दुविधा में नजर आये अब किसको फ़ोन लगाये। मंत्री तो स्वयं नितीश कुमार हैं.
READ MORE : गुढ़ियारी में विशाल दही हांडी उत्सव 8 को, विजेता को मिलेंगे 5 लाख 51 हजार, संयोजक बसंत अग्रवाल ने कही ये बड़ी बात – अविनाश चंद्रवंशी Newsplus 21
CM lost his memory : बोलने लगे “नहीं-नहीं बगल में बैठे हुए हैं गृहमंत्री… आनन् फानन में अधिकारी सचिव को फ़ोन लगाने लगे. कुछ देर बाद मुखयमंत्री को याद आया कि गृहमंत्री तो वे खुद हैं.