Breaking News
Image Ad
Chhattisgarh Crime: Liquor was not poisonous, poison was found in liquor, friends also became victims in the conspiracy to kill husband

छत्तीसगढ़ क्राइम : शराब जहरीली नहीं शराब में मिला था जहर, पति को मारने की साजिश में दोस्त भी हो गए शिकार, तीन लोगों की शराब से मौत पर हुआ बड़ा खुलासा …

Image Ad

जांजगीर। कुछ दिनों पहले जिला में शराब पीने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया था जहां तीन लोगों की शराब पीने से मौत हो गई थी। 2 लोगों की शराब पीते ही मौत हो गई थी वहीँ एक ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है जहां शराब जहरीली नहीं थी बल्कि शराब में जहर मिला हुआ था।

READ MORE : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के मिलेंगे 3600 रुपए, इस मंत्री ने दिया बड़ा बयान …

पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में में खुलासा हुआ है कि महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची थी, लेकिन इस साजिश का शिकार पति के दो दोस्त भी हो गये। दरअसल मामले की मास्टरमाइंड और मृतक की पत्नी जयंती साण्डे निवासी परसाही बाना का प्रेमसंबंध ग्राम ठड़गाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था।

READ MORE : छत्तीसगढ़ क्राइम : शिक्षक दिवस के जश्न के बीच शिक्षिका के साथ गैंगरेप, पिकनिक मानाने दोस्तों के साथ गई थी, सुनसान जगह देखकर …

पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी उसके पति संतकुमार साण्डे को हो गयी थी, जिसकी वजह से आये दिन विवाद होता था। आये दिन गाली गलौच, मारपीट करता था जिस कारण से आरोपी जयंती साण्डे ने अपने प्रेमी प्रेमसागर दोनो मिलकर पति को जान समेत मारने की साजिश रची। 4 सितंबर को सुबह 8 बजे मृतक संजय साण्डे, संत कुमार साण्डे एवं जितेन्द्र सोनकर मछली मार कर लौटे। लौटने के बाद संजय साण्डे तथा जितेन्द्र सोनकर अपने-अपने घर चले गये,जबकि संत कुमार सांडे अपने घर आ गया। जहां पत्नी जयंती साण्डे अपने घर में पहले से जहर मिलाकर रखी देशी शराब को अपने पति को पीने के लिए दे दिया।

READ MORE : Liquor shops will be closed in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें होंगी बंद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ये बड़ा एलान …

इसी बीच पति के दोनों दोस्त संजय साण्डे, जितेन्द्र सोनकर आ गये। जिसके बाद संत कुमार सांडे देशी शराब को लेकर अपने घर के पीछे गया तथा तीनो आपस में शराब को पीया। शराब पीते ही तीनो छटपटाने लगे । तबियत अधिक खराब होने से उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल अकलतरा ले गये जहां डाक्टरों द्वारा संत कुमार खाण्डे एवं संजय कुमार साण्डे को मृत घोषित कर दिया तथा जितेन्द्र सोनकर को बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर रिफर किये थे जहां इलाज के दौरान जितेन्द्र सोनकर का भी मृत्यु हो गया। जिस पर थाना अकलतरा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

Join Whatsapp Group