
Car fell into Shivnath river : दुर्ग। जिले में कल मंगलवार को देर रात बड़ा भयानक सड़क हादसा हो गया जहां एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे शिवनाथ नदी में गिर गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही बचाव अमला मौके पर पहुँच गया और कार के अंदर सवार लोगों की खोजबीन में जुट गया। सुबह होते ही SDRF की टीम ने खोजबीन शुरु की और वाहन को नदी से निकाल लिया गया।

Car fell into Shivnath river : बताया जा रहा है कि परिवार देर रात ढाबे से खाना खाकर राजनांदगानाव से दुर्ग आ रहा था तभी वाहन अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में गिर गया। कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है और SDRF की टीम ने चारों का शव बरामद कर लिया है।