Breaking News

CG NEWS: विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर ने लिया बैठक

Image Ad

अजय नेताम/तिल्दा-नेवरा। CG NEWS: बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत तिल्दा तहसील के अधिकारियों का रायपुर कलेक्टर नरेन्द्र सर्वेश्वरदयाल भूरे ने जनपद पंचायत तिल्दा में बैठक लिया । तिल्दा तहसील क्षेत्र के एक सौ दस मतदान केन्द्रों में पेयजल रेम जैसे आवश्यक संसाधनों की ब्यवस्था एवं संवेदनशील क्षेत्र सहित चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा की गई वहीं कलेक्टर ने जानकारी दिया कि तिल्दा अनुविभाग के अंतर्गत बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों को तिल्दा से ही मतदान सामाग्री उपलब्ध कराई जावेगी । जिसके लिए तिल्दा-नेवरा में पहली बार स्टांगरूम बनाया जावेगा । बैठक में मतदान केन्द्रों के सेक्टर आंफिसर ,पुलिस आंफिसर,आरो एवं ऐरो मौजूद थे ।

Join Whatsapp Group