WhatsApp Account Ban: सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। अगर आप भी WhatsApp चलाते हैं तो ये खबर पूरा जरूर पढ़ें। दरअसल, व्हाट्सएप ने भारत में 72 लाख अकाउंट्स को बंद कर दिया है। अगर आप भी है इस लिस्ट में शामिल, तो यह खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है।बता दें कि पिछले महीने में ही व्हाट्सएप ने 72 लाख अकाउंट को बंद किया था। इसके पीछे का रीजन यह है कि व्हाट्सएप ने 2021 के नियमों के मुताबिक व्हाट्सएप के इन अकाउंटों को बंद किया है।
WhatsApp Account Ban:अपनी मासिक रिपोर्ट में वॉट्सएप ने बताया कि 1 से 31 जुलाई 2023 के बीच कंपनी ने 72,28,000 अकाउंट्स को बैन किया है। बैन किए गए अकाउंट्स में से 31,08,000 अकाउंट्स को बिना किसी रिपोर्ट के आने से पहले बंद कर दिया गया है।आपको बता दें कि भारत में फेमस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के 500 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। वहीं कंपनी ने जुलाई महीने में 11500 अकाउंट्स के खिलाफ रिपोर्ट्स प्राप्त हुई, जिसके चलते कंपनी ने 72000 अकाउंट्स को बंद किया है।
WhatsApp Account Ban:इस रिपोर्ट से पता चला है कि व्हाट्सएप ने रिपोर्ट किए गए अकाउंट्स पर एक्शन लिया है। व्हाट्सएप ने शिकायतों के आधार पर ही एक्शन यह लिया है और अकाउंट्स पर कुछ ना कुछ कार्रवाई की है। कंपनी के अनुसार यूजर्स की सेफ्टी के लिए प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप शिकायतों के आधार पर कार्यवाही कर रहा है। साथ ही साथ व्हाट्सएप अपने प्लेटफार्म के दुरुपयोग से निपटने के लिए अपनी कार्यवाही अलग से कर रहा है।
WhatsApp Account Ban:व्हाट्सएप को यदि लगता है कि आपका अकाउंट बंद करने लायक है तो व्हाट्सएप तुरंत ही आपका अकाउंट बंद कर देता है। इसलिए कंपनी के नियमों का पालन करना हर यूजर के लिए जरूरी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि बड़े-बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गलत जानकारी और फेक न्यूज़ फैलाने की कई वारदातें सामने आती हैं। ऐसा कई बार होता है कि इस तरह की सिचुएशन बनने पर सोशल मीडिया यूजर्स का अकाउंट बंद करना पड़ जाता है। इसमें कई ऐसे नियम है, जिसका पालन न करने पर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है।
WhatsApp Account Ban:भारत सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले को हर महीने एक कंप्लाएंस रिपोर्ट देना आवश्यक होता है। जिसमें कंपनी मिले शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई की डीटेल्स देती है। ऐसे ही बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का हेट स्पीच, गलत जानकारी और फेक न्यूज का अतीत रहा है। और इन्हीं गलतियों के कारण आपका अकाउंट बना हो जाता है।