Breaking News

माकड़ी में मनाया गया शिक्षक दिवस एवं किया गया हलषष्ठी पूजन, सुहागिन महिलाओं द्वारा बच्चों की दीर्घायु के लिए रखा हलषष्ठी व्रत

Image Ad

रोशन सेन/माकड़ी – 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए आज के दिन विद्यार्थी द्वारा अपनी शिक्षकों का सम्मान एवं उनसे आशीर्वाद लिया जाता है इसी कड़ी में हमारे माकड़ी में भी सभी स्कूलों में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया था एवं उन्हें उपहार भी दिया गया साथ ही आज हलषष्ठी पूजन का भी दिन है.

जिसमें सुहागन महिलाएं अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर उनके लिए मंगल कामनाएं करती है हलषष्ठी पूजन में हल से चली हुई वस्तुएं वर्जित होते हैं एवं इसमें छह प्रकार की भाजी जो कि अपने से ही हुई हो एवं पसेर चावल का सेवन किया जाता है। एवं भैंस के दूध ,दही ,घी इस पूजन में इस्तेमाल किया जाता है। माकड़ी में इस पूजा के दौरान इतनी बारिश हुई फिर भी महिलाओं द्वारा अपने बच्चों की के लिए उन्होंने इस व्रत को पूर्ण किया।

Join Whatsapp Group