बलरामपुर: अत्यंत दुखद घटना बरती कला क्षेत्र के जन संघ से कार्यकर्ता रहे भाजपा बरती कला के प्रथम कार्यकर्ता राम प्रकाश दयाल जी का हुआ निधन लंबे समय से चल रहे थे बीमार परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. हमारे बरती कला क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रथम कार्यकर्ता दीयाबाती छाप जनसंघ से प्रथम पोलिंग बूथ एजेंट या प्रथम कार्यकर्ता जिन्होंने हमारे क्षेत्र में पहली बार भारतीय जनता पार्टी का झंडा गाना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रचार प्रसार किया प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त जिनका नाम भी राम से शुरुआत होता है।
राम प्रकाश दयाल जी आज उन्होंने अभी अंतिम सांस ली और राम नाम देते हुए अपने परमधाम को चले गए पिछले कई दिनों से बीमार थे परिवार वालों ने बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन धरती पर जो पैदा लिया है एक में एक दिन धरती लोक को छोड़कर जाना ही पड़ता है. अंततः राम प्रकाश दयाल जी का देहांत मंगलवार करीब शाम 3 बजे हो गया उन्होंने अंतिम सांस ली इस घटना से उनके चाहने वाले परिवार वालों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गया है