
अविनाश चंद्रवंशी/रायपुर। RAIPUR CRIME: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में माकन के अंदर में जुआ खेलने वाले 17 जुआरियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकरी के अनुसार देवपुरी के साई वाटिका स्थित मकान में जुआ खेला जा रहा था जुआरियो के कब्जे से 3 लाख 70 हजार नगदी और 10 मोबाईल 2 कार 3 बाइक जब्त किया गया है.

RAIPUR CRIME: फ़िलहाल सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है. ये जुआरी रायपुर के है जिनका नाम आदतन जुआरियो में है. इस जुआ का मुख्य खाईवाल आदतन जुआरी नागेश तिवारी और सुधीर मौके से फरार है. टिकरापारा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.