Breaking News
Image Ad
500 liters of oil stolen from power transformer in the capital, darkness in the area, loss worth lakhs
500 liters of oil stolen from power transformer in the capital, darkness in the area, loss worth lakhs

माकन दूकान के बाद अब बिजली ट्रांसफार्मर से 500 लीटर ऑयल चोरी , इलाके में छाया अँधेरा , लाखो का हुआ नुकसान

Image Ad

Raipur crime : अविनाश चंद्रवंशी /रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों ने हद पार कर दी है माकन दूकान के बाद अब बिजली ट्रांसफार्मर से 500 लीटर ऑयल चोरी का मामला सामने आया है। तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक रविवार की रात खपराभट्ठी खमतराई निवासी हिमांशु शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि किसी अज्ञात चोर ने ट्रांसफॉर्मर में भरा 500 लीटर ऑयल निकाल कर ले गए।

Raipur crime : इससे इलाके में बिजली सप्लाई ठप होने से मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने इसे देखा । बताया गया कि 8 लाख 2876 कीमत ट्रांसफॉर्मर फेल हो गयी। चोरी गए ऑयल की कीमत 1 लाख से अधिक है। हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा379 का मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp Group