Breaking News

Mahadev Online Satta App: फरार आरोपी रवि उप्पल, सौरभ के खिलाफ अरेस्ट वारंट, जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस

Image Ad

रायपुर। Mahadev Online Satta App: छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ के महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी ने इसके दो फरार संचालकों रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रायपुर कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी कराया है।

Mahadev Online Satta App: ईडी के अधिवक्ता डॉ. सौरभ पांडे के अनुसार अरेस्ट वारंट सोमवार को जारी कराया गया है, क्योंकि एजेंसी जांच अधूरी है। उन्होंने कहा कि इंटरपोल की मदद से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कराया जाएगा। वहीं ईडी सूत्रों ने दोनों के दुबई या ब्रिटेन में होने का दावा किया है। ईडी, विदेश विभाग से संपर्क कर दोनों के पासपोर्ट पर इमिग्रेशन की जांच करेगी।

Mahadev Online Satta App: बताया गया कि दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो सकती है। सभी राज्यों को रवि और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ अरेस्ट वारंट की सूचना भेजी जा रही है।दोनों के लोकल लिंक की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp Group