Breaking News
Image Ad

लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह का हुआ आयोजन, शोभाराम बघेल ने कहा-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद विकास के कामों में तेजी आई

Image Ad

राजनांदगांव/पी. राघव: गौरव ग्राम घुमका में शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलो से हुआ । सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक भुवनेश्वर शोभाराम बघेल जी कार्यक्रम के अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन लाल यादव विशिष्ट अतिथि सरपंच श्रीमती फूलमती जय कुमार वर्मा सम्माननीय एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री कमल कुमार दुबे जी पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार जी मंच पर आसीन थे।

मंच को संबोधित करते हुए विधायक श्री भुवनेश्वर शोभाराम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद विकास के कामों में तेजी आई और हर क्षेत्र में विकास को ही विशेष रूप से स्थान दिया गया है चाहे वह सड़क बिजली पानी आवास सभी कामों को बहुत ही अच्छे ढंग से क्रियान्वित करने का काम यदि किसी ने किया है.

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में संभव हो पाया है आज पूरे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा हो रही है इसका मुख्य कारण है कि हम सीधे जनता से जुड़कर काम कर रहे हैं कुछ महीने बाद छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होना है जिसके लिए आप सबका आशीर्वाद हमें मिले और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है घुमका महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का वेशभूषा अलग पहचान छत्तीसगढ़ में बन गई है मुख्य अतिथि बघेल ने कहा कि हमें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए उसी के आशीर्वाद से हम आगे अपना मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं.

यदि हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति करना है तो उसके लिए माता-पिता गुरु जन के बताए हुए आदर्श को अपनाकर एक आदर्श शिष्य आदर्श पुत्र आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं । साथ ही शिक्षक दिवस की अवसर पर सेवानिवृत्ति शिक्षकों का श्रीफल एवं गमछा भेंट गुलाल लगाकर सम्मान किया गया. विधायक के द्वारा आज लोकार्पण राजपूत सामुदायिक भवन निर्मलकर सामुदायिक भवन एवं भूमि पूजन सामुदायिक गायत्री भवन सामुदायिक पत्रकार भवन वार्ड नंबर 13 इंदिरा आवास नाली निर्माण सतनाम भवन में शौचालय निर्माण में हर समाज भवन अहाता निर्माण वार्ड नंबर 9 गौरा चौराहा मंच निर्माण वार्ड नंबर एक शाकंभरी मंच निर्माण का भूमि पूजन भी हमारे लोकप्रिय विधायक माननीय श्री भुवनेश्वर शोभाराम बघेल जी की हाथों संपन्न हुआ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन शासकीय महाविद्यालय घुमका के प्राचार्य डॉक्टर बी के देवांगन ने किया।

Join Whatsapp Group