Breaking News
Image Ad
G-20-Summit-Air-Indias-Delhi-flight-canceled-from-7-to-11-September-option-given-to-those-with-confirmed-tickets
G-20-Summit-Air-Indias-Delhi-flight-canceled-from-7-to-11-September-option-given-to-those-with-confirmed-tickets

G-20 Summit: 7 से 11 सितंबर तक एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट कैंसिल, कन्फर्म टिकट वालों को दिया ये आप्शन

Image Ad

नई दिल्ली। G-20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के चलते एयर इंडिया (Air India) की यात्रा प्रतिबंध रहेगी। इसको लेकर एयर इंडिया ने खुद जानकारी दी है। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली में 7 से 11 सितंबर 2023 के बीच यात्रा प्रतिबंध रहेंगे। हालांकि, विमानन कंपनी ने कंफर्म टिकट वाले यात्रियों के लिए एक छूट पेश किया है।

G-20 Summit: एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट किया कि 7 से 11 सितंबर, 2023 के बीच दिल्ली में यात्रा प्रतिबंध रहेंगी। सद्भावना के उपाय के रूप में, इन तारीखों पर दिल्ली से उड़ान भरने के लिए कन्फर्म टिकट रखने वाले यात्रियों को लागू शुल्कों में एक बार की छूट की पेशकश की जा रही है।

G-20 Summit:यदि वे अपनी यात्रा की तारीख या अपनी उड़ान बदलना चाहते हैं, तो वह ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए केवल पुनर्निर्धारित उड़ान के लिए किराए में अंतर यदि कोई हो, तो वह ही लागू होगा। इसके अलावा किसी भी तरह का अन्य कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

G-20 Summit: बता दें कि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दिल्ली की सभी सीमाओं से लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। जिन्हें एयरपोर्ट अपने वाहन से जाना है उन्हें जांच के दौरान टिकट दिखाना होगा। वहीं, वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को अपनी यात्रा के समय से काफी पहले घर से निलकने को कहा गया है। ताकि लोगों को यात्रा करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Join Whatsapp Group