Ed Raid in raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर बड़ा अपडेट है। ईडी की टीम ने देवेंद्रनगर स्थित जुबेस्ता नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एआर दल्ला के घर दबिश दी। सोमवार शाम तक जांच चलती रही। जांच पूरी होने के बाद ईडी के अफसर तीन सूटकेस और डॉ. दल्ला के घर के एक सदस्य को अपने साथ लेकर गए हैं, जिन्हें रात तक छोड़ा नहीं गया है।
Ed Raid in raipur: चर्चा है कि ईडी को जांच के दौरान बड़ा कैश, जेवर और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिला है। इसलिए उनके घर के सदस्य को पूछताछ के लिए दफ्तर ले गए। हालांकि ईडी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Ed Raid in raipur: सूत्रों के अनुसार सट्टेबाजी में मनी लांड्रिंग और हवाला की जांच के दौरान ईडी को डॉक्टर परिवार के किसी सदस्य का लिंक मिला है। बताते हैं कि उस सदस्य का संबंध एक आला पुलिस अफसर से है। उसी के बाद रात में छापा मारा गया।
Ed Raid in raipur: सट्टे में मनीलांड्रिंग और हवाला में ईडी कुछ पुलिस अफसरों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है। एएसआई चंद्रभूषण वर्मा समेत कुछ पुलिसवालों से ही पूछताछ के आधार पर यह पड़ताल की जा रही है।
Ed Raid in raipur: -आधा दर्जन लोग पुजारी पार्क कांप्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे
Ed Raid in raipur: ईडी ने सट्टेबाजी से जुड़े कुछ लोगों को समंस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। सुबह 11 बजे आधा दर्जन लोग पुजारी पार्क कांप्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। उनसे लंबी पूछताछ हुई है। सोमवार शाम ईडी एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, कारोबारी अनील-सुनील दम्मानी और सतीश चंद्राकार की मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई।
Ed Raid in raipur: – ईडी रिमांड को 13 दिन हो गए हैं
Ed Raid in raipur: चारों की मंगलवार को रिमांड खत्म हो रही है। उन्हें दोपहर में विशेष अदालत ईडी में पेश किया जाएगा। इस बार ईडी चारों में किसी को भी रिमांड पर नहीं लेगी। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा। सभी की ईडी रिमांड को 13 दिन हो गए हैं।
Ed Raid in raipur: ईडी ने रात 10 बजे छापा मारा
Ed Raid in raipur: केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बार अपनी जांच और छापे का तरीका बदल दिया है। अब तक ईडी तड़के सुबह ही छापा मारती थी, जब लोग सो कर नहीं उठते हैं। इस बार रविवार को ईडी ने रात 10 बजे छापा मारा।