पुणे/रायपुर। Rashtriya Swayamsevak Sangh: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय की तीन दिवसीय बैठक महाराष्ट्र के पुणे में 14-15-16 सितंबर को होगी। अखिल भारतीय स्तर की व्यापक समन्वय बैठक वर्ष में एक बार आयोजित होती है। बैठक में सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी पांचों सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Rashtriya Swayamsevak Sangh: बैठक में 36 संघ के संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे। जिसमें प्रमुख संगठन राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अभाविप, भाजपा, भाकिसं, विद्या भारती, बीएमएस, संस्कार भारती, सेवा भारती, संस्कृत भारती, अखिल भारतीय साहित्य परिषद शामिल होंगे। बता दें कि पिछले साल ये बैठक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई थी।
Rashtriya Swayamsevak Sangh: अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, सुनील आंबेकर ने ट्वीट कर बताया कि बैठक में सभी संगठन, सामाजिक जीवन के विविध पक्षों के अपने अनुभव और कार्यों के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा करेंगे। बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य के साथ ही सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सेवा कार्य, सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। सामाजिक परिवर्तन के विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा होगी।