BIG ACCIDENT : राजस्थान। भीलवाड़ा में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हुए इस हादसे में माता-पिता और बेटा-बहू की मौत हो गई है। वहीं 3 साल की बच्ची घायल हो गई है।
BIG ACCIDENT : जानकारी के अनुसार पूरा परिवार नाथद्वारा में श्री नाथजी के दर्शन वापस अजमेर लौट रहा था। मंगलवार सुबह 7 बजे पांसल के पास उनकी कार का अचानक टायर फट गया। जिसके बाद कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर सड़क के दूसरी तरफ गिरी और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। ट्रक की स्पीड काफी तेज होने से कार के परखच्चे उड़ गए।
BIG ACCIDENT : हादसे में कार में सवार राधेश्याम पुत्र शिवलहरी खंडेलवाल, उनकी पत्नी शकुंतला देवी, बेटा मनीष व बहू याशिका की मौत हो गई। बेटा-बहू की 3 साल की बेटी किया और कार ड्राइवर मसूदा किशनपुरा निवासी विनोद पुत्र बछराज जाट घायल हो गए। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। परिजन अजमेर में रहते हैं।