
जांजगीर। छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब से मौत होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला एक बार फिर जांजगीर जिले से सामने आया है। यहां अकलतरा के ग्राम परसाही (बाना) में जहरीली शराब पीने से 3 भाइयों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, दो भाइयों की एक साथ मौत हो गई वहीँ एक भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों का नाम 41 वर्षीय संजय सांडे, 43 वर्षीय संत कुमार सांडे और 38 वर्षीय जितेन्द्र सोनकर बताया जा रहा है। बता दें कि, जांजगीर जिले में ही कुछ दिनों पहले, देसी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल थे। बताया जा रहा है कि गांव के एक व्यक्ति से उन्होंने यह शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद दोनों की तबियत बिगड़ी और दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।