Breaking News
Raipur girl murdered by slitting her throat in Mumbai
Raipur girl murdered by slitting her throat in Mumbai

Raipur girl murdered by slitting her throat in Mumbai : रायपुर की युवती की मुंबई में गला काटकर हत्या, फ्लैट में मिली एयर होस्टेस की लाश …

Image Ad

Raipur girl murdered by slitting her throat in Mumbai : रायपुर। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली युवती की मुंबई में संदिग्ध हालत में लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक, युवती रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके की रहने वाली थी। युवती का नाम रुपल ओगरे है और वह मुंबई में रह रही थी। आज जब उसके फ्लैट का दरवाजा खोला गया तब उसकी लाश वहां पड़ी हुई मिली।

READ MORE : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : देवेंद्र नगर के इस अस्पताल में पड़ा ED का छापा, सामने आई ये बड़ी जानकारी …

Raipur girl murdered by slitting her throat in Mumbai : बताया जा रहा है कि, रूपल एयर इंडिया में एयर होस्टेस थी। रूपल की लाश मुंबई अंधेरी के NG कॉम्प्लेक्स में संदिग्ध हालत में मिली है। डीसीपी दत्ता नलवाडे ने बताया कि, मुंबई पुलिस ने घटना में हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए चार टीमों का गठन किया।

READ MORE : बड़ी खबर : ISRO वैज्ञानिक का निधन, चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग में निभाई थी अहम् भूमिका …

मुंबई पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। शव अंधेरी के मरोल में टाटा पावर सेंटर बस स्टेशन के पास, कृष्णलाल मारवाह मार्ग, एन जी कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट में मिला है।

READ MORE : RAIPUR CRIME UPDATE मंदिर हसौद गैंगरेप मामला : पुलिस वाला कर रहा था आरोपियों की तलाश , जाँच में उसका ही बेटा निकला आरोपी ,भाजपा नेता का बेटा मुख्य सरगना

Raipur girl murdered by slitting her throat in Mumbai : पवई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। रुपल अप्रैल में अपनी ट्रेनिंग के लिए मुंबई गयी हुई थी। परिवार के मुताबिक वह व्हाट्सएप पर अपने घर वालों से वीडियो कॉल पर बात करती थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीँ उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp Group