Breaking News
Image Ad
CG Politics:
CG Politics:

EXCLUSIVE : कचरा वाला निकला एयरहोस्टेस का हत्यारा, रायपुर युवती की मुंबई में हत्या मामले में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा …

Raipur girl
Raipur girl
Image Ad

रायपुर। एयर इंडिया कंपनी में एयर होस्टेस की नौकरी करने वाली 24 वर्षीय युवती की मुंबई के एक फ्लैट में लाश मिली थी जिसके बाद रायपुर से लेकर मुंबई तक हड़कंप मच गया। एयर होस्टेस की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ली है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की हत्या करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि कचरा उठाने वाला निकला। आरोपी घर से कचरा लेने का काम करता था।

READ MORE : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : देवेंद्र नगर के इस अस्पताल में पड़ा ED का छापा, सामने आई ये बड़ी जानकारी …

जब कचरा लेने आया तो युवती ने उसे कचरा दिया लेकिन इसके बाद उसने युवती के साथ जबरदस्ती करनी शुरु कर दी। युवती को वह जबरन अंदर ले गया और मना करने पर उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। इसके बाद युवक ने गुस्से में आकर चाक़ू से युवती का गला रेट दिया और उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE : बड़ी खबर : ISRO वैज्ञानिक का निधन, चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग में निभाई थी अहम् भूमिका …

क्या है पूरा मामला

राजधानी रायपुर की रहने वाली युवती की मुंबई में संदिग्ध हालत में आज सोमवार सुबह लाश मिली थी। युवती रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके की रहने वाली थी। युवती का नाम रुपल ओगरे है और वह मुंबई में रह रही थी। आज जब उसके फ्लैट का दरवाजा खोला गया तब उसकी लाश वहां पड़ी हुई मिली।

READ MORE : Gold smuggling : कूड़े के ढेर में छिपे थे 106 सोने के बिस्किट, लेकिन तभी ….

रूपल एयर इंडिया में एयर होस्टेस थी। रूपल की लाश मुंबई अंधेरी के NG कॉम्प्लेक्स में संदिग्ध हालत में मिली थी। मुंबई पुलिस ने घटना में हत्या का मामला दर्ज किया था और आरोपी को हिरासत में लेने के लिए चार टीमों का गठन किया था।

READ MORE : Prime Minister Narendra Modi : साल 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं ली है एक भी छुट्टी, PMO ने दी ये बड़ी जानकारी …

रुपल अप्रैल में अपनी ट्रेनिंग के लिए मुंबई गयी हुई थी। परिवार के मुताबिक वह व्हाट्सएप पर अपने घर वालों से वीडियो कॉल पर बात करती थी। शव अंधेरी के मरोल में टाटा पावर सेंटर बस स्टेशन के पास, कृष्णलाल मारवाह मार्ग, एन जी कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट में मिला था।

Join Whatsapp Group