
ED raids this hospital in Devendra Nagar : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ED की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार को ED ने देवेंद्र नगर के जुबेस्ता अस्पताल में छापेमारी की है। हालांकि यह छापा किस सन्दर्भ में या किस वजह से मारा गया है इसकी जानकारी अब तक निकल कर सामने नहीं आ पाई है। बताया जा रहा है कि ED की टीम के साथ, CRPF जवान भी बड़ी संख्या में मौजूद है।
READ MORE : CG News: नाराज स्वास्थ्यकर्मी 4 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को सौंपेंगे अपना इस्तीफा
ED raids this hospital in Devendra Nagar
बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में ED की टीम सक्रिय है और लगातार छापेमारी कर रही है। कई बड़े राजनेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों को ठिकानों पर ED छापेमारी कर रही है।