Breaking News
Image Ad

building collapsed: देर रात भरभरा कर गिरी तीन मंजिला इमारत, 2 लोगों की मौत, देखें वीडियो …

Image Ad

बाराबंकी। building collapsed: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देर रात 3 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग के मलबे से करीब 12 लोगों को निकाला गया है जबकि एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। अभी भी 4 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती गया है।

READ MORE : Raipur Big Breaking : रायपुर की युवती की मुंबई में गला काटकर हत्या, फ्लैट में मिली एयरहोस्टेस की लाश …

building collapsed: हादसा फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां हाशिम नाम के शख्स का 3 मंजिला पक्का मकान जमींदोज हो गया। मकान के मलबे में आसपास के पड़ोस में रहने वाले लोग भी दब गए। घटनास्थल पर एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 16 लोग दबे हुए थे, 12 को निकाल लिया गया है, 4 अभी भी फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम आ गई है, रेस्क्यू अभियान जारी है।

Join Whatsapp Group