
रायपुर। राजधानी में एक भयानक एक्सीडेंट की घटना हुई है जहां सुबह-सुबह दो कारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ एक कार तेज रफ़्तार में थी जिसने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वही एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई।
घटना के बाद आस पास लोगों की भीड़ लग गई जिससे जाम की स्थिति हो गई। बताया जा रहा है कि मामूली चोट आई है वहीँ घायलों को मेकाहारा अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, लापरवाही से वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के वीडियो भी सामने आया है जिसमे देखा जा रहा है कि हादसा कितना भयानक था।