Breaking News
ITI Bhansi

आईटीआई भान्सी में सत्र 2023-24 के नवप्रवेशित छात्रों हेतु अधिष्ठापन कार्यक्रम- मिलाप 2023 का आयोजन

Image Ad

ITI Bhansi फकरे आलम, बचेली। एनएमडीसी डीएवी आइटीआई भान्सी में नवप्रवेशित छात्रों एवं पालकों के लिए प्रत्येक वर्ष संस्था में अधिष्ठापन कार्यक्रम (मिलाप) का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में दिनांक 01 सितम्बर, 2023 को सत्र 2023-24 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए अधिष्ठापन कार्यक्रम (मिलाप-2023) का आयोजन रखा गया l इसमें संस्था के सभी शिक्षकगण, छात्र एवं उनके पालक शामिल हुए l

ITI Bhansi कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी. वेंकटेश्वरलू (अधिशासी निदेशक, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली), सम्मानित के रूप में अतिथि धर्मेन्द्र आचार्य (महाप्रबन्धक-कार्मिक, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पी. ब्रायन एंटोनी (महाप्रबन्धक-सामग्री, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली समिल्लित हुए l

कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्था की उपलब्धियों, नियमों, अनुशासन, कैंपस प्लेसमेंट और सम्बंधित विषय के शिक्षकों से अवगत कराया तथा मुख्य अतिथि को आईटीआई के चहुँमुखी विकास के लिए कृतज्ञता ज्ञापन किया l

संस्थान के भूतपूर्व छात्र हामिद खान (वरिष्ठ प्रबंधक, एल एन्ड टी) को उनकी उपलब्धि के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा “एक्सेम्प्लरी एलुमनाई” सम्मान से सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम में पिछले वर्ष 2022 के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया l इनमें फिटर ट्रेड से आकाश बिस्वास (91.25%), इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से यशराज साहू (91.90%), मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड से सुजल कुमार बिस्वास (94.08%), वेल्डर ट्रेड से रोहित कुमार पुजारी (94.33%) तथा संस्थान के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले मैकेनिक डीजल ट्रेड के छात्र डोगेन्द्र (96.5%) रहे l

धर्मेन्द्र आचार्य (महाप्रबन्धक-कार्मिक, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली) ने संस्थान के द्वारा छात्रों के रोजगार के अवसरों पर ध्यान देने के लिए एवम समय-समय पर कैंपस प्लेसमेन्ट कराने के लिए संस्थान को बधाई दी l

बी. वेंकटेश्वरलू (अधिशासी निदेशक, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली) ने अपने निजी अनुभव को छात्र-छात्राओं एवं पालकों के साथ साझा करते हुए उन्हें अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी साथ ही उन्होंने छात्रों को आईटीआई करने के बाद मिल रहे अवसरों को लेकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया l

Join Whatsapp Group