Breaking News
CG-News-Angry-health-workers-will-submit-their-resignation-to-Health-Minister-TS-Singhdev-on-September-4
CG-News-Angry-health-workers-will-submit-their-resignation-to-Health-Minister-TS-Singhdev-on-September-4

CG News: नाराज स्वास्थ्यकर्मी 4 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को सौंपेंगे अपना इस्तीफा

Image Ad

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे स्वास्थ्यकर्मी अपनी बर्खास्तगी के बाद कल 4 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री को सामूहिक रूप इस्तीफा सौंप कर अपनी नाराजगी प्रदर्शन करेंगे।

CG News: प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पहल करते हुए वार्ता कर जायज मांग पूरी करनी चाहिए। जैसा कि उन्होंने घोषणा और पार्टी के घोषणा पत्र को अमल भी करना चाहिए। लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है।

CG News: प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने कहा कल 4 सितंबर उनके समर्थन में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के नेता हर जिले में कलेक्टरों को मांग पत्र सौंपेंगे। बता दें कि अब तक 19 जिले में तीन हजार से अधिक कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है। कईयों को बर्खास्त कर दिया गया है।

Join Whatsapp Group