Breaking News
Image Ad
Brother and sister died in a road accident, brother and sister had left for school, mourning in the family
Brother and sister died in a road accident, brother and sister had left for school, mourning in the family

सड़क दुर्घटना में गयी भाई – बहन की जान , स्कूल के लिए निकले थे भाई – बहन , परिवार में मातम

Image Ad

Road Accident : बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने दो भाई – बहन को रौंद दिया , इस घटना में दोनों भाई बहन की मौत हो गयी। जानकरी के अनुसार दोनों भाई बहन स्कूल के लिए निकले थे तभी गलत दिशा से आ रही तेज रफ़्तार ट्रेलर ने साइकल से स्कूल जा रहे भाई बहन को चपेट में ले लिया।

Read more : Horrific road accident : भीषण सड़क हादसा, राजधानी से निकली बस पलटी, कई यात्री घायल … चालक फरार

Road Accident : घटना के बाद दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना से नाराज ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मामले को संभालने का प्रयास किया। हटना शनिवार की सुबह तक़रीबन 08: 35 की है।



Read more : सड़क दुर्घटना में दो बालिकाओं के निधन पर सीएम ने जताया शोक, परिजनों के लिए सहायता का ऐलान …

Road Accident : जानकरी के अनुसार नयापारा में रहने वाले आयुष केंवट और भावना केंवट एक साइकिल में सवार होकर सिरगिट्टी स्थित शासकीय स्कूल जा रहे थे। दोनों बच्चे बीसी फर्टिलाइजर के पास पहुंचे ही थे कि सामने पेट्रोल पंप के पास से गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने दोनों बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।

read more : RAIPUR ACCIDENT: खतरनाक सड़क दुर्घटना, हाईवा में जा घुसी कार, एक ने तोड़ा दम…

Road Accident : वहीँ घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद हिरासत में ले लिया। वहीँ भीड़ ने चक्का जाम का 10 लाख का मुआवजा व ब्रेकर बनाने की मांग कर रही थी मौके पर तहसीलदार, एसडीएम व स्थानीय जन प्रतिनिधि मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

Join Whatsapp Group