रायपुर। Raipur City News: राजधानी रायपुर के सेजबाहर इलाके में एक युवती ने शनिवार दोपहर पेड़ पर फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली है। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवती का नाम पायल गेंदरे है। जो डोमा गांव की रहने वाली है।

Raipur City News: जानकारी के अनुसार मृतक पायल गेंदरे आसपास के घरों में साफ सफाई का काम करती थी। कुछ महीनें पहले वो एक डॉक्टर के घर पर भी काम किया करती थी। आज दोपहर करीब 3 बजे युवती अपने ही गांव के पास सेजबहार इलाकें में पहुंची। उसने वहां पर एक सुनसान मकान के बाहर मौजूद बबूल के पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली।
Raipur City News: युवती की लाश में पास से क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फिलहाल मौत की असल वजह सामने नहीं आई। पुलिस ने फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए लाश को मरचुरी पर रखवा दिया गया है। परिजनों से पूछताछ के बाद और मोबाइल डेटा की जांच करने के बाद जांच आगे बढ़ पाएगी।