Breaking News
Image Ad
One-Nation-One-Election-Law-Ministry-formed-a-committee-along-with-Ramnath-Kovind-he-also-got-a-place-in-team
One-Nation-One-Election-Law-Ministry-formed-a-committee-along-with-Ramnath-Kovind-he-also-got-a-place-in-team

One Nation, One Election: कानून मंत्रालय ने बनाई कमेटी, रामनाथ कोविंद के साथ इनको भी टीम में मिली जगह

Image Ad

नई दिल्ली। One Nation, One Election: एक देश, एक चुनाव पर कानून मंत्रालय ने शनिवार को एक कमेटी का गठन किया है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, एनके सिंह, संजय कोठारी, पूर्व राज्यसभा सांसद गुलामनवी आजाद, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, संवैधानिक कानून के विशेषज्ञ सुभाष कश्यप भी कमेटी के मेंबर होंगे।

One Nation, One Election: बता दें कि सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इसके बाद एक देश, एक चुनाव पर बहस तेज हो गई है। सरकार ने एक राष्ट्र, एक चुनाव की संभावनाएं तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इससे लोकसभा चुनाव का समय आगे बढ़ने की संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं ताकि इन्हें कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही संपन्न कराया जा सके।

One Nation, One Election: सूत्रों ने बताया कि कोविंद इस कवायद और तंत्र की व्यवहार्यता का पता लगाएंगे कि देश में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कैसे कराये जा सकते हैं। देश में 1967 तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ हुए थे। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि कोविंद इस संबंध में विशेषज्ञों से बात करेंगे और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे।

One Nation, One Election: बता दें कि सरकार द्वारा 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के एक दिन बाद यह कदम सामने आया है। सरकार ने हालांकि संसद के विशेष सत्र का एजेंडा घोषित नहीं किया है। बता दें कि इसी साल नवंबर-दिसंबर में पांच राज्यों- मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके बाद अगले साल मई-जून में लोकसभा चुनाव होने हैं।

One Nation, One Election: सरकार के इस कदम से आम चुनाव एवं कुछ राज्यों के चुनाव को आगे बढ़ाने की संभावना है, जो लोकसभा चुनावों के बाद में या साथ होने हैं। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभाओं के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होने हैं।

Join Whatsapp Group