
ISRO successfully launched ADITYA-L1 : इसरो ने आज आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से भारत का सौर मिशन आदित्य L-1 लॉन्च कर दिया है। ISRO ने इसे 11 बजकर 50 मिनट पर इसकी लॉन्चिंग की है। PSLV-C57 रॉकेट से आदित्य L-1 लॉन्च किया गया है। आदित्य 15 लाख किलोमीटर का सफर करेगा।
क्या करेगा आदित्य L-1
आदित्य L-1 सूरज की गर्मी का अंदाजा लगाएगा।
तापमान, वेग और घनत्व की जानकारी जुटाएगा
फ्लेयर्स पर रिसर्च करेगा
विकास और गति, सौर हवाएं और अंतरिक्ष के मौसम को प्रभावित करने वाले कारकों का अध्ययन करेगा
इसके तापमान, सौर विस्फोट और सौर तूफान के कारण और उत्पत्ति, कोरोना और कोरोनल लूप प्लाज्मा की बनावट