ind vs pak asia cup: भारत और पाकिस्तान के बीच 2023 Asia Cup का महामुकाबला आज 02 सितम्बर को खेला जाएगा। ऐसे में इस Match का इंतजार करोडो Cricket प्रेमी कर रहे हैं। काफी दिनों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाने वाला है।
ind vs pak asia cup:कहीं न कहीं इस Match में भारत और पकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तरकरार देखने में बहुत ही ज्यादा मजा आएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके पास आज के मैच में रिकार्ड बनाने का मौका है। हम आगे उन्ही खिलाड़ियों की बात करेंगे।
ind vs pak asia cup:बाबर आज़म Babar Azam
ind vs pak asia cup:पाकिस्तान टीम के कप्तान Babar Azam के पास Virat Kohli का एक Record तोड़ने का बेहद ही सुनहरा अवसर है। आपको बता दें की भारत के पूर्व कप्तान रह चुके Virat Kohli के पास सबसे तेज 2000 रन बनाने का Record है, जिसे Babar Azam तोड़ सकते हैं। बता दें कि Babar Azam इस समय पूरी तरह से Form में हैं। ऐसे में Babar Azam का Form देखते हुए यह पूरी उम्मीद है कि वो Virat Kohli का Record तोड़ देंगे।
ind vs pak asia cup:02 September को जब यह Match खेला जायेगा, तब अगर Babar Azam महज 06 रन बना लेंगे तो वे Virat कोहली का यह सबसे Fastet बतौर कप्तान के तौर पर रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ कर यह Record को अपने नाम कर सकते हैं।आज के मैच में भारतीय दिग्गज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे कर सकते हैं। वे इस मुकाम पर पहुंचने से महज 102 रन दूर हैं। अगर विराट कोहली शनिवार को 102 रन बना लेते हैं तो वे सबसे कम पारियों में 13 हजार के आकड़े को छू लेंगे। फिलहाल यह रिकाॅर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है।
ind vs pak asia cup:रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja
ind vs pak asia cup:आलराउंटर रवींद्र जडेजा के पास वनडे में विकेटों की डबल सेंचुरी लगाने का मौका है। इसके लिए उन्हें सिर्फ 6 विकेट लेने की जरूरत है।जडेजा से पहले सिर्फ 6 भारतीय बॉलर वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं। इस लिस्ट में कपिल देव,अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, ज़हीर खान, हरभजन सिंह और अजीत अगरकर का नाम शामिल हैं।सर जडेजा के पास एक और रिकाॅर्ड अपने नाम करने का मौका है। वो 2 हजार रन बनाने और 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने के ‘डबल’ के बेहद करीब हैं। सिर्फ 6 विकेट लेते ही वे इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।
ind vs pak asia cup:इमाम-उल-हक Imam-ul-Haq
ind vs pak asia cup:पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम-उल-हक के पास आज के मैच में 3 हजार वनडे रन पूरा करने का मौका है। फिलहाल उनके नाम 63 पारियों में 2889 रन हैं। इमाम अगर 111 रन बनाते हैं तो ये रिकार्ड उनके नाम होगा।
पाकिस्तान के टाॅप बैटर बाबर आजम के पास एक और शानदार मौका है। अगर वे इस मैच में शतक बनाते हैं तो वे पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे। फिलहाल उनके नाम 19 वनडे शतक हैं। बाबर ने अपना 19वां शतक इसी एशिया कप में नेपाल के खिलाफ बनाया था।
ind vs pak asia cup: आपको बता दें की Babar Azam अभी बहुत ही अच्छे Form में चल रहे हैं। Babar Azam अब तक कुल 104 वन डे मैच खेल चुके हैं, जिसमे उनोहने 59.48 की बहुत ही तेजी औसत से 19 शतकों से 5353 रन बनाये है।