Breaking News
2 IPS-33 SDPO Transfer
2 IPS-33 SDPO Transfer

IAS TRANSFER BREAKING : चुनाव के पहले 9 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देर रात जारी हुई लिस्ट …

IAS अधिकारियों की ट्रांसफर
Image Ad

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य में देर रात 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। यह बदलाव आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है। प्रशासन की ओर से 9 जिलों को जिलाधिकारी बदले गए है और इन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।

READ MORE : Aditya-L1 : आज सूरज से आंख मिलाने लॉन्च होगा भारत का आदित्य L-1, न सूर्य पर उतरेगा न सूर्य के करीब जाएगा, फिर कैसे करेगा अध्ययन …

आदेश के मुताबिक, बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है। रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को बिजनौर का डीएम बनाया गया है। एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल का ट्रांसफर करके रामपुर के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ प्रेम रंजन सिंह को एटा का डीएम बनाया गया है। वहीं, ललितपुर के डीएम आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है।

देखें पूरी लिस्ट :

Join Whatsapp Group