रायपुर: अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को रिलायंस जियो रायपुर क्षेत्र में स्थित मोबाइल टावर का निरीक्षण किया।इस दौरान अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा अधिकारी सुभ्रात पांडा सर इन्फ्रा लीड संजय कुमार मिश्रा और इंफ्रा इंजीनियर अंकित शर्मा, अभिजीत श्रीवास्तव ने वहां मौजूद स्टाफ इंजीनियर सुधीर द्विवेदी और इंजीनियर विजय सिंह व तकनीशियन को प्रशिक्षण देते हुए अग्नि सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
रिलायंस जियो प्राइवेट लिमिटेड में स्टाफ को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मोबाइल टावर में स्थापित अग्निशमन उपकरणों की जांच की गई। इसके साथ साथ टावर उपकरण को अग्निकांड को रोकने और आग से बचाव के उपायों के संबंध में फायर सर्विस के कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक किया गया। डीजल जनरेटर काम की परिस्थिति आदि पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया,