
रायपुर। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी अब से कुछ देर पहले राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया। सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे और युवाओं से संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सांसद राहुल गांधी के साथ विवेकानंद विमानतल से मेला ग्राउण्ड, कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। आमसभा के बाद राहुल गांधी बैठक करेंगे।