CG NEWS: अंबिकापुर। अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां खेत में बने ढोढ़ी में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां एक ही परिवार की चचेरी-ममेरी बहने थी, जो कि शुक्रवार को घर से नहाने के नाम पर घर से निकली थी। मरने वाली बच्चियों की उम्र 4 साल,6 साल और 12 साल बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
CG NEWS: जानकारी के मुताबिक ये घटना अंबिकापुर के लुंड्रा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां गांव में रहने वाले एक ग्रामीण के परिवार की तीन बच्चियां शुक्रवार को घर से नहाने के नाम पर निकली थी। 12 साल की रेणुका अपनी चचेरी बहन 6 साल की शोभनी और 4 साल की तारा के साथ गांव के पास ही स्थित ढोढ़ी में नहाने गये थे। देर शाम तक बच्चों ने घर नही आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद कल देर शाम ही 4 साल की बच्चीं तारा की लाश ढोढ़ी से बरामद किया गया था।
CG NEWS: वही दो अन्य बच्चियों की कोई जानकारी नही मिल सकी थी। घटना की जानकारी के बाद आज सुबह एक बार फिर पुलिस टीम द्वारा दोनों बच्चियों की तलाश ढोढ़ी में शुरू किया गया। जिसमें से रेणुका और शोभनी की लाश पुलिस ने बरामद की है। पुलिस नें बताया कि ढोढ़ी का कई हिस्सा छोटे बच्चों के हिसाब से काफी गहरा है ।
CG NEWS: ऐसे में पुलिस को आशंका है कि नहाने के दौरान बच्चियों पानी के गहरे हिस्से में चली गयी, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गयी।। फिलहाल पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर लिया है। वही इस घटना की जानकारी के बाद से क्षेत्र में मातम पसर गया है।