
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया जहां दो मासूमों को एक तेज रफ़्तार हाइवा ने चपेट में ले लिया। दोनों मासूम साइकिल में सवार होकर स्कूल जा रहे थे तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना के बाद दोनों भाई और बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया था और उनमे जमकर आक्रोश भी दिखा।
READ MORE : अउ नइ सहिबो….बदल के रहिबो….छत्तीसगढ़ में अमित शाह की दहाड़, सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पेश, कही ये बड़ी बात
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया और आगे की कार्रवाई कर रही है। ये हादसा बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके में हुआ है। सिरगिट्टी नगर निगम जोन 2 ऑफिस जाने वाले मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार हाईवा ने दोनों बच्चों को कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे सिरगिट्टी सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।

इधर इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं भाई,बहन के मौत पूरे इलाके में मातम पसर गया है। और परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।