Breaking News

थलाइवा का जलवा : जेलर की सक्सेस के बाद इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर बने रजनीकांत, 600 करोड़ की कमाई के बाद प्रोड्यूसर ने गिफ्ट की ये शानदार कार …

Image Ad

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत न सिर्फ दक्षिण भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हैं। दक्षिण भारत में तो उनका ऐसा क्रेज है कि लोग उनकी पूजा करते हैं। वहीँ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जेलर ने रजनीकांत की फीस में खासी बढ़ोत्तरी कर दी है और इसके बाद अब वे भारत के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत को जेलर फिल्म के लिए तगड़ी रकम मिली है।

READ MORE : Big Breaking : INDIA गठबंधन की बैठक में बड़ा फैसला, 13 सदस्य की कॉडिनेशन कमेटी बनी, सीट शेयरिंग को लेकर जल्द होगा फैसला …

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलर के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने रजनीकांत को प्रॉफिट शेयरिंग का हाल ही में चेक दिया है। कहा जा रहा है कि प्रॉफिट शेयरिंग का चेक 10 या 20 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 100 करोड़ रुपए का है। खबरों की मानें तो जेलर फिल्म के लिए रजनीकांत को पहले 110 करोड़ बतौर फीस दिए थे। तो वहीं अब कुल मिलाकर रजनीकांत को जेलर के लिए 210 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके बाद मेगास्टार इंडिया के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। हालांकि इन रिपोर्ट्स पर ना तो जेलर के प्रोड्यूसर की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है और ना ही रजनीकांत या उनकी टीम की तरफ से।

READ MORE : 2 IAS suspended: दो आईएएस अफसर पर गिरी निलंबन की गाज… हाईकोर्ट के फैसले के बाद… राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

रिपोर्ट्स की मानें तो नेलसन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी रजनीकांत स्टारर जेलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। बिना हाई-फाई प्रमोशन के जेलर गदर 2 और ओएमजी 2 से एक दिन पहले रिलीज की गई थी। लेकिन जेलर की कमाई के मामले में 600 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। खबरों के अनुसार फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 328.20 करोड़ कमाए हैं और वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 572.80 करोड़ रही है।

सन पिक्चर्स के मालिक कलानिधि मारन रजनीकांत की जेलर की सफलता से काफी खुश हैं और निर्माता ने ‘सुपरस्टार’ से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें 100 करोड़ रुपए का एक चेक सौंपा।

चेक के अलावा, मारन रजनीकांत के लिए बीएमडब्ल्यू कारों के कई मॉडल लेकर आए। मारन ने ‘सुपरस्टार’ को विकल्पों में से एक चुनने के लिए कहा, और रजनीकांत ने बीएमडब्ल्यू एक्स7 चुनी।

Join Whatsapp Group