Breaking News

Ram Kapoor Birthday: “बड़े अच्छे लगते है” सीरियल से मिला भरपूर प्यार, और जीत लिए अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल

Image Ad

Ram Kapoor Birthday: राम कपूर एक प्रमुख भारतीय टेलीविजन और फ़िल्म अभिनेता हैं। उनका जन्म 1 सितंबर, 1973 को जैसलमेर, राजस्थान में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिक ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ से की थी, जिसमें उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई थी।राम कपूर शौकिन और मेहनती काम के लिए मशहूर है। उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिक जैसे कि ‘बादल’, ‘गरम हवा’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में अद्वितीय अभिनय किया है।

Ram Kapoor Birthday: उनकी शौकों में से एक फिल्मों का दीवाना होना भी है, और उन्होंने कई फ़िल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निभाना है, जैसे कि ‘मेरे दड़कन तेरे दिल’, ‘हमशकल्स’, और ‘लवरिया’ इत्यादि में। एक इंटरव्यू के दौरान राम कपूर ने बताया कि उन्हें खाना बनाना का भी शौक है, और उन्होंने कई बार खुद के बनाए हुए व्यंजनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।उनका अभिनय दुनियाभर में प्रशंसा प्राप्त कर चुका है और वे एक प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध अभिनेता हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर न्यूज प्लस 21 उन्हे ढेर सारी शुभकामनाएं देता है और आशा करता है की उनका जीवन आगे भी सफलता की सीडिया चढ़े।

Join Whatsapp Group