रायपुर। Raipur City News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चुनाव के दौरान आने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों के रायपुर प्रवास और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम सहित यातायात पुलिस एवं अन्य पुलिस बलों द्वारा विशेष चेकिंग की जा रहीं है।

Raipur City News: 30 से अधिक स्थानों में नाकेबंदी
होटल, लॉज, ढ़ाबा की चेकिंग करने के साथ ही 30 से अधिक स्थानों में नाकेबंदी पाईंट लगाकर जिले के भीतर प्रवेश करने वाली समस्त वाहनों की बारिकी से जांच व चेकिंग की जा रही है।

Raipur City News: इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, सूनसान इलाके में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी और अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।