Breaking News
ग्राम पंचायत ईटपाल
ग्राम पंचायत ईटपाल

ग्राम पंचायत ईटपाल मे नवीन मतदाताओं और नवविवाहित वधुओ का हुआ सम्मान, सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष मतदान करने का दिलाया गया शपथ

Image Ad

बीजापुर: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के नियमित आयोजन कर मतदाताओं मे जागरूकता लाने का प्रयास कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में नियमित रूप से किया जा रहा है ।विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान के प्रतिशत मे वृद्धि करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य मे ग्राम पंचायत ईटपाल मे नवीन मतदाताओं और नवविवाहित वधुओं को जागरूक करते हुए मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान का महत्व एवं प्रत्येक वोट महत्त्व को बताया गया साथ ही स्वतंत्र, और निर्भीक होकर बिना किसी दबाव और लालच में आऐ बिना निष्पक्ष रुप में मताधिकार करने का शपथ दिलाया गया।इस दौरान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई जिसके अनुसार 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने सहित मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन, और लिंग आयु,पता इत्यादि संशोधन के लिए दावा आपत्ति की तिथि में वृद्धि की जानकारी दी गई।ज्ञात हो कि पूर्व में 31 अगस्त तक दावा आपत्ति की तिथि निर्धारित की गई थी.

जिसे अब 11 सितंबर तक बढ़ाया गया है।वहीं सभी मतदान केंद्रों में 02 शनिवार एवं 03 सितंबर रविवार को पूर्व की भातिं विशेष शिविर के आयोजन होने की जानकारी दी गई उक्त शिविर तिथियों में पर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी, अभिहीत अधिकारियों की उपस्थिति में दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे।उक्त जानकारी तहसीलदार बीजापुर दुकालू राम ध्रुव ने विस्तार पूर्वक ग्रामीणो को अवगत कराया।

Join Whatsapp Group